कितने अजीब रिश्ते है यहाँ पर
कभी कभी अपने थे कभी कभी बेगाने है
रिश्तों का बोझ लेकर बच्चा पैदा होता है
नवजीवन के रूप के रूप में रिश्तों की डोर होता है
इससे ही तो लोगों को अपनी जिम्मेदारी का बोध होता है
सच कहु तो इंसान के रूप में रिश्ता ही तो पैदा होता है
रिश्तों की चादर ओड़कर ही इंसान सोता है
जो इंसान रिश्तों को अलग रखकर अपना घर बनता है
उसे इंसान की संज्ञा से ही वंचित कर दिया जाता है
रिश्ते के पैदा ही एक नयी लहर दौड़ जाती है
कोई माँ तो कोई पिता हो जाता है
कोई मामा कोई चाचा हो जाता है
कोई पति पत्नी तो कोई
गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड हो जाता है
कभी भावनाओ के तले रिश्ते बनाये जाते है
तो कभी तले रिश्ते निभाए जाते है
कभी कभी रिश्ते निभाना मजबूरी लगता है
तो कभी कभी बंधन और रिश्तो में फर्क मुश्किल लगता है
कभी कभी स्वार्थ का दूसरा रूप दिखाई पड़ते है रिश्ते
तो कभी जीने का सहारा लगते है रिश्ते
तो कभी रिश्तों की आड़ में ही कलंकित होते है रिश्ते
कभी मजबूत तो कभी कमजोर पड़ जाते है रिश्ते
तो कभी स्वार्थ ,लालच ,भय रुपी शत्रुओं से भी जूझते है रिश्ते
कभी सहर्ष प्रेम, आत्मीयता से मजबूत होते है रिश्ते
पर रिश्ते तो रिश्ते है इन्हें कोन बदल पाया है
क्यूंकि प्रकर्ति का नियम है रिश्ते
समय का बोध है रिश्ते
कितने अजीब रिश्ते है यहाँ पर
कभी कभी अपने तो कभी कभी कभी बेगाने है !
कभी कभी अपने थे कभी कभी बेगाने है
रिश्तों का बोझ लेकर बच्चा पैदा होता है
नवजीवन के रूप के रूप में रिश्तों की डोर होता है
इससे ही तो लोगों को अपनी जिम्मेदारी का बोध होता है
सच कहु तो इंसान के रूप में रिश्ता ही तो पैदा होता है
रिश्तों की चादर ओड़कर ही इंसान सोता है
जो इंसान रिश्तों को अलग रखकर अपना घर बनता है
उसे इंसान की संज्ञा से ही वंचित कर दिया जाता है
रिश्ते के पैदा ही एक नयी लहर दौड़ जाती है
कोई माँ तो कोई पिता हो जाता है
कोई मामा कोई चाचा हो जाता है
कोई पति पत्नी तो कोई
गर्लफ्रेंड - बॉयफ्रेंड हो जाता है
कभी भावनाओ के तले रिश्ते बनाये जाते है
तो कभी तले रिश्ते निभाए जाते है
कभी कभी रिश्ते निभाना मजबूरी लगता है
तो कभी कभी बंधन और रिश्तो में फर्क मुश्किल लगता है
कभी कभी स्वार्थ का दूसरा रूप दिखाई पड़ते है रिश्ते
तो कभी जीने का सहारा लगते है रिश्ते
तो कभी रिश्तों की आड़ में ही कलंकित होते है रिश्ते
कभी मजबूत तो कभी कमजोर पड़ जाते है रिश्ते
तो कभी स्वार्थ ,लालच ,भय रुपी शत्रुओं से भी जूझते है रिश्ते
कभी सहर्ष प्रेम, आत्मीयता से मजबूत होते है रिश्ते
पर रिश्ते तो रिश्ते है इन्हें कोन बदल पाया है
क्यूंकि प्रकर्ति का नियम है रिश्ते
समय का बोध है रिश्ते
कितने अजीब रिश्ते है यहाँ पर
कभी कभी अपने तो कभी कभी कभी बेगाने है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें